दोस्तों आज में आपके सामने Sports से संभंधित प्रश्न ले कर आया हु जिसमे सभी Sports से रिलेटेड प्रश और पूरी जानकरि के साथ आपको में जानकरी देने वाला हु तो जरुर पढ़े.
Contents
Q_1. बीसीसीआई पॉली उमरीगर पुरस्कार को तीन बार जीतने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ?
A. सचिन तेंदुलकर
B. एम . एस . धोनी
C. गौतम गम्भीर
D. विराट कोहली
⇒ बीसीसीआई पॉली उमरीगर पुरस्कार को तीन बार जीतने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली है । वर्ष 2019 में ये खिताब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जीता.
Q_2 . दबंग मुम्बई , कलिंगा लांसर्स , रांची रेंज , और दिल्ली बेबराइडर्स जैसी क्षेत्रीय टीमें किस खेल प्रतियोगिता में एक दुसरे के खिलाफ खेलती हैं ?
A. प्रो कबड्डी लीग
B. यूनाईटेड बास्केटबॉल एलायम
C. इण्डियन प्रीमियर लीग
D. हॉकी इंडिया लीग
⇒ दबंग मुम्बई , कलिंगा लांसर्स , रांची रेंज , और दिल्ली बेबराइडर्स ये सभी टीमें हॉकी इण्डिया लीग में एक दूसरे के साथ खेलती है । इस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाडी भी भाग लेते है.
Q_3 . निम्नलिखित में से किस खेल में गेंद का इस्तेमाल नहीं किया जाता है ?
A. फुटबॉल
B. क्रिकेट
C. बैडमिंटन
D. टेनिस
- बेडमिंटन में गेंद का नहीं shuttlecock का प्रयोग होता है.
- शटल में चिड़िया के पंखों का इस्तेमाल होता है .
Q_4 . नरेंद्र हिरवानी ने किस टीम के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में 16 विकेट लिए थे?
A. इंग्लैंड
B. वेस्टइंडीज
C. पाकिस्तान
D. बांग्लादेश
⇒ नरेंद्र दीपचंद हिरवानी एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 17 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले थे । हिरवानी के नाम टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण मैच में सबसे ज्यादा पारी 13 विकेट है जो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में लिए थे.
Q_5 . हाथी मैराथन निम्नलिखित में किस शहर में आयोजित होता ह?.
A. त्रिचुर
B. गंगटोक
C. कोहिमा
D. मंगलूर
⇒ हाथी मैराथन त्रिचूर ( केरल ) शहर में आयोजित होती है उनकी लंबाई तकरीबन 45km है.
Q_6 . भारत के किस राज्य ने मलखंव को अपना राज्य खेल घोषित किया है ?
A. महराष्ट्र
B. मध्य प्रदेश
C. दिल्ली
D. कर्नाटक
⇒ मध्य प्रदेश सरकार ने मलखंभ को राजकीय खेल घोषित करने का निर्णय 10 अप्रैल 2013 को किया । मलखंभ भारत के प्राचीन खेलों में से एक है . यह कम से कम समय में शरीर के हरेक अंग की कसरत सुनिश्चित करता है . इसे कारण से राज्य सरकार ने मलखंभ को राज्य खेल घोषित किया है.
Q_7. निम्नलिखित में से किस गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिए है ?
A. ग्लेन मैक्ग्राथ
B. वसीम अकरम
C. कपिल देव
D. मैल्कोम मार्शल
⇒ ग्लेन मैकग्रा एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सदस्य थे । जेम्स एंडरसन के बाद मैकग्राथ दूसरा सबसे सफल तेज गेंदबाज है और शीर्ष तीन विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन , शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के साथ सभी स्पिन गेंदबाजों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
Q_8 . ‘ दक्षिण एशियाई खेल परिषद् ‘ ( SASC ) का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
A. 1989 ई .
B. 1979 ई .
D. 1975 ई
D.1983 ई.
⇒ दक्षिण एशियाई खेल परिषद है , जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी । वर्तमान में सैग के आठ सदस्य हैं अफ़्गानिस्तान , नेपाल , पाकिस्तान , बांग्लादेश , भारत , भूटान , मालदीव और श्रीलंका.
Q_9. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्वकप हॉकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?
A. अमन सिंह
B. अजित पाल सिंह
C. रूप सिंह
D. संदीप सिंह
⇒ अजीत पाल सिंह भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी रहे हैं । वह सेंटर हाफ पोजीशन पर खेलते थे । अजीत पाल को भारत सरकार ने 1992 में पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित किया । वर्ष 1975 के हॉकी विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे । ओलिंपिक खेलो के अतिरिक्त वह 1970 के बैंकॉक एशियाई खेल में शामिल हुए एवं 1974 के तेहरान एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की ।
Q_10. निम्नलिखित में से क्या किसी खेल का नाम नही है ?
A. पोलो
B. बिलियर्डस
C. ब्रिज
D ओलम्पिक
⇒ दिए गये विकल्पों में से ओलम्पिक कोई खेल नहीं है अपितु ये एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें विभिन्न खेल खेले जाते है.
Q_11 . डीकथलॉन क्या है ?
A. 5/10 k.m रेस
B. 10 आइटम की प्रतियोगिता
C. मैराथन दौड़ का एक अंग
D. लेक्रॉस
⇒ डेकैथलॉन एथलेटिक्स में एक संयुक्त कार्यक्रम है जिसमें दस ट्रैक और फील्ड इवेंट शामिल हैं । ये 10 खेल है 100 मीटर दौड़ , कुल कूदते हुए , शॉट पुल फेंकने , उच्च कूद कूदने , 400 मीटर दौड़ , दूसरे दिन 110 मीटर बाधा , डिस्कस फेंक , ध्रुव पर प्रदर्शन करके कुल स्कोर के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं वॉल्ट , भाले , 1500 मीटर दौड़.
Q_12 . निम्नलिखित में से कौन सा देश अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नही खेलता है ?
A. जापान
B. ओमान
C. ऑस्ट्रेलिया
D. बंगलादेश
⇒ दिए गये देशों में जापान क्रिकेट खेल नहीं खेलता । जापान का राष्ट्रीय खेल सूमो कुश्ती है.
Q_13 . भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन कब बना ?
A. 1979 ई ०
B. 1983 ई ०
C. 1987 ई ०
D. 1992 ई ०
⇒ भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप वर्ष 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्ट इंडीज को हराकर जीता था । उसके बाद भारत ने 2007 में टी -20 विश्व कप जीता । और वर्ष 2011 में फिर से फाइनल में श्रीलंका को हरा कर अपने नाम किया.
Q_14 . टेस्ट क्रिकेट में 6 गेंदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ ?
A. 1896 ई ०
B. 1900 ई ०
C. 1904 ई ०
D. 1928 ई ०
⇒ 1889 तक एक ओवर में चार गेंदें ही फेंकी जाती थीं लेकिन 1889 से क्रिकेट के नियमों में कई सारे बदलाव किए गए और एक ओवर में गेंदों की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 पांच कर दी गई.1900 तक ओवर में 6 गेंदें फेंकने का नियम इजाद हुआ जो आज भी चल रहा है.
आपको Sports से सबंधित प्रश्न आपके सामने रख्खे आशा आपको Sports के question पसंद आये होगे तो जरुर पढ़े और सभी को शेयर करे ये Sports question.
यह भी पढ़े ↓
Soil in India